Kareena Kapoor : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी परफेक्टर फिगर और फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं। वो अपनी फिटनेस का ख्याल भी खूब रखती हैं। दो बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी फिटनेस कमाल की है। लेकिन इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी फिटनेस को भूलकर पूरे चीट डे वाले मूड में हैं। तभी तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) डाइटिंग भूलकर बिरयानी और मूंग दाल के हलवे का जमकर लुफ्त उठाती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बिरयानी का मजा लेती हुई नजर आ रही थीं। अब एक बार फिर से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेबो मूंग दाल के हलवे को चाव से खा रही हैं।
View this post on Instagram
बिरयानी का वीडियो में करीना बोलती हुई नजर आ रही थीं कि ‘ये डब्बा खाली जाएगा।‘ इसके साथ वह बताती हैं कि कल वह मूंग दाल का हलवा लाएंगी। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मंडे ब्लूज बिरयानी… कल के मीठे के लिए अभी से प्लानिंग हो गई।‘
अपने वादे को पूरा करते हुए अब करीना ने मूंग दाल का हलवा खाया। वीडियो में करीना कपूर खान लेटेस्ट वीडियो में मूंग दाल का हलवा से भरी कटोरी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह धारीदार टी-शर्ट और खूबसूरत मेकअप में नजर आ रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, “जैसा वादा किया गया था … हलवा यह # रील्स #ReelItFeelIt #Dessert है.”
फिल्मों की बात करें तो करीना अगली बार आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है और इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा करीना जल्द ही सुजॉय घोष की अगली फिल्म के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी, जिसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।