धर्मेंद्र : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिये हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वो हमेशा तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस वीडियो में धर्मेंद्र वैक्सीन लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही डॉक्टरों की टीम और लोकल ऑथोरिटीज नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र ने कहा, दोस्तों विनती है, बूस्टर डोज जरूर लें
धर्मेंद्र ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बूस्टर ले रहा हूं, बूस्टर। सबको लेना चाहिए। दर्द भी नहीं हुआ। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वैक्सीन लगाने वाली नर्स को धर्मेन्द्र ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। साथ ही यह भी कहा कि मास्क भी लगाना चाहिए।
View this post on Instagram
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आयेंगे नजर
एक लंबे वक्त के बाद करण जौहर के निर्देंशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से धर्मेंद्र बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र पैरालाइज्ड इंसान का किरदार निभाते नजर आयेंगे। उनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं। फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram