सोनू सूद : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका ने बीते दिनों ही कांग्रेस ज्वाइन की है। वो पंजाब से चुनाव में उतरेगीं। जब सोनू सूद से इस संबंध में पूछा गया कि क्या वो बहन के लिये चुनाव प्रचार करेंगे तो इस पर सोनू ने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरी बहन का फैसला है, इससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। मैं उनके लिए कैंपेन या रैली भी नहीं करूंगा। एक भाई के रूप में मैं चाहता हूं कि वे अपने दम पर सफल हों। मैं एक्टिंग और लोगों की मदद करके खुश हूं और आगे भी यही करना चाहता हूं।
सोनू सूद पंजाब नेताओं के साथ आये थे नजर
पहले ये खूब कयास लगाये जा रहे थे कि सोनू सूद राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। पंजाब नेताओं के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद ये अटकलें तेज हो गईं थी। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आयी थी उसमें सोनू सूद, बहन मालविका, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और सिद्धू थे।
सोनू सूद ने ट्वीट करके बताया था कि मेरी बहन एक नए सफर पर हैं, मैं चाहता हूं कि वे इसमें अच्छा मुकाम हासिल करें। फिर लोग कयास लगाने लगे कि सोनू अब अपनी बहन के लिये चुनावी प्रचार करेंगे।
View this post on Instagram
मोगा से चुनाव लड़ेगीं मालविका
बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका मोगा से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ेगीं।