सुष्मिता सेन : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में बनी हुई हैं। उसकी खास वजह है सुष्मिता सेन का उनके ब्यॉयफ्रैंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप। सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की थी कि उनका ब्रेकअप हो चुका है।
अब सुष्मिता सेन ने कहा, जहां सम्मान नहीं, वहां प्यार का मतलब नहीं
बीती रात सुष्मिता ने एक लाइव सेशन किया और जहां उन्होंने अपने प्यार को लेकर बताया। इस दौरान सुष्मिता के साथ उनकी दोनों बेटियां रेने और अलीशा भी थीं। एक फैन के जवाब में सुष्मिता ने कहा कि वह सम्मान को हमेशा प्यार के ऊपर रखती हैं। एक फैन ने सुष्मिता से पूछा कि आपकी नजर में प्यार का क्या मतलब है। इस पर उन्होंने जवाब में कहा, सम्मान का मतलब मेरे लिए सबकुछ है। मैंने हमेशा उसे प्यार के ऊपर रखा है। क्योंकि प्यार एक ऐसी चीज है जिसे आप पूरी गहराई से महसूस करते हैं और आप उसमें पड़ जाते हैं। यह किताबों और फिल्मों का बिजनेस है जो बहुत अवास्तविक प्यार की यात्रा पर ले जाती है, जहां कोई जिम्मेदारी और समस्या नहीं है।‘
View this post on Instagram
सुष्मिता का कहना है सम्मान का बिना प्यार पीछे छूट जाता है
सुष्मिता का साफ मतलब है कि सम्मान के बिना प्यार पीछे छूट जाता है। अगर सम्मान नहीं होता है तो वहां प्यार नहीं होता है।