इरफान खान : बॉलीवुड के शानदार अभिनेता जिनकी एक्टिंग की कितनी भी तारीफ की जायें उतनी कम है वो थे दिवंगत अभिनेता इरफान खान। इरफान खान ने 20 महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत के 20 महीनों के बाद इरफान की 14 साल पुरानी फिल्म मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ का प्रीमियर जी5 पर हुआ है। जैसे ही इरफान के चाहने वालों को इस खबर को जानकारी मिली है, वो खुशी से झूम रहे हैं। इस फिल्म में दर्शकों को 14 साल पुराने जवान इरफान देखने को मिलेंगे।
इरफान खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा
फिल्म में इरफान खान एक्ट्रेस दीपल शॉ के साथ रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं और तो और उनका दीपल शॉ के साथ फिल्म में रोमांटिक सीन भी है। फिल्म में वो एक पंजाबी गाना गाते हुए, नशे में खुलेआम एक लड़की से बदतमीजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।