सोनू सूद : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीता है। बीते साल कोरोना काल से लेकर आज तक सोनू सूद जरुरतमंद लोगों की मदद करते आये हैं। मुश्किल घड़ी में सोनू सूद लोगों के लिये फरिश्ता बनकर आये।
सोनू सूद ने दिया खास संदेश
एक बार फिर से कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने परेशानी बढ़ा दी है। दुनिया भर के कई देशों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे डाली है। भारत में भी ओमिक्रॉन के बहुत से केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है, “कोरोना केसेज कितने भी क्यों न बढ़ जाएं ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े लेकिन अगर पड़ी तो याद रखना कि मेरा नंबर…अभी भी वही है। सुरक्षित रहें मेरे दोस्त, हमेशा मैं बस एक कॉल दूर हूं।’
View this post on Instagram