Thursday, November 7, 2024
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन : 13 सालों से अमिताभ बच्चन कर रहे हैं सबसे...

अमिताभ बच्चन : 13 सालों से अमिताभ बच्चन कर रहे हैं सबसे अलग काम

अमिताभ बच्चन : बीते 5 दशकों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों का एंटरटेन कर रहे हैं। बड़े पर्दें से लेकर छोटे पर्दें तक अमिताभ बच्चन का जलवा बरकरार है। हर वर्ग के दर्शक उन्हें प्यार करते हैं। सोशल मीडिया के भी हर प्लेटफॉर्म चाहे वो इंस्टाग्राम हो, टविटर हो या फिर उनका ऑफिशियल ब्लॉग के जरिये अमिताभ बच्चन अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।

अमिताभ बच्चन : बीते 5 दशकों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों का एंटरटेन कर रहे हैं। बड़े पर्दें से लेकर छोटे पर्दें तक अमिताभ बच्चन का जलवा बरकरार है। हर वर्ग के दर्शक उन्हें प्यार करते हैं। सोशल मीडिया के भी हर प्लेटफॉर्म चाहे वो इंस्टाग्राम हो, टविटर हो या फिर उनका ऑफिशियल ब्लॉग के जरिये अमिताभ बच्चन अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।

हर दिन ब्लॉक लिखते हैं अमिताभ बच्चन

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये ये खुलासा किया है कि वो अब तक लगातार 5062 दिन ब्लॉग लिख चुके हैं। उन्होंने अपनी जवानी की फोटो का साथ अपने ब्लॉग का एक कोलाज फोटो लगाया है और साथ में एक बेहतरीन कैप्शन लिखा है। यह कैप्शन एक कविता है। उन्होंने लिखा है, ‘अजी हाँ हुज़ूर मैं लिखता हूँ ; मैं रोज़ रात को लिखता हूँ! ये लिखा था आज मैंने अपने Blog पे, कल लिखूँगा इसी जगह अपने सदुपयोग से, DAY 5062, प्रतिदिन, हो गया ये आत्म्मंथन, कुछ क्रंदन, सचेतन और कुछ अनुकथन; पर हाँ, हुज़ूर, मैं लिखता हूँ; मैं रोज़ रात को लिखता हूँ!’

शब्दों की जादूगरी उनके खून में है

ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश रॉय बच्चन बहुत बड़े लेखक थे। ऐसे में पिता का ये हुनर अमिताभ बच्चन में भी मौजूद हैं। वो जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे वो लेखक भी हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular