आलिया भट्ट : बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) का 2021 पर्सन ऑफ द ईयर से नॉमिनेट किया गया है। आलिया जानवरों से बहुत लगाव है। कुत्तों और बिल्लियों के लिए उनकी वकालत और एनिमल फ्रेंडली फैशन इंडस्ट्री के सपोर्ट में काम करने के लिए आलिया को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सचिन बंगेरा ने आलिया के बारें में कहा
पेटा इंडिया (Peta India) के सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशन डायरेक्टर सचिन बंगेरा ने कहा कि आलिया भट्ट न केवल वीगन (शाकाहारी) फैशन को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं बल्कि अगली पीढ़ी को जानवरों के प्रति दयालु होने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. आलिया कभी बोलने से पीछे नहीं हटती, चाहे वो अपने फैंस से कुत्ते या बिल्ली को गोद लेने के बारे में हो या फिर जानवरों के खिलाफ क्राइम पर एक्शन लेने के बारे में.
आलिया भट्ट ने शुरु किया ‘कोएग्जिस्ट’
आलिया भट्ट ने ‘कोएग्जिस्ट’ नाम के एक प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के जरिये जानवरों और इकोलॉजी वेलफेयर के लिए काम करती है और उनके मुद्दों पर बात की जाती है। उनका मिशन कम्युनिटी को एक ऐसे भविष्य का निर्माण करने के लिए लोगों को जोड़ना और शिक्षित करना है।
View this post on Instagram