बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली बीते जनवरी को ही एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं। फैंस उनकी प्यारी सी बेटी वामिका की एक झलक देखने के लिये बेताब रहते हैं। बीते कल नवरात्रि की महाअष्टमी थी। इस मौके पर अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
लेकिन फोटो में वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है। हां वामिका की मम्मी अनुष्का शर्मा फोटो में बहुत खुश नजर आ रही हैं। वो बेटी के मस्ती कर रही हैं। अनुष्का ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हर दिन तुम मुझे शक्तिशाली बना रही हो। उम्मीद करती हूं कि तुम हर रोज अपने अंदर मां दुर्गा का वास करो मेरी नन्ही वामिका, हैप्पी अष्टमी’।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।