राजेश खन्ना : राजेश खन्ना अपने जमाने में हिंदी सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार थे। वो इतने हैंडसम दिखते थे कि उस जमाने में लड़कियां राजेश खन्ना को अपने खून से खत लिखकर देती थीं। उनका स्टाइल और स्टारडम दर्शकों के ऊपर छाया हुआ था। अब जल्द ही काका की जिदंगी से जुड़े सुने-अनसुने किस्सों को बड़े पर्दें पर दिखाया जायेगा।
फराह खान के निर्देंशन में बनेगी राजेश खन्ना की बायोपिक
काका के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ये खबर आयी है कि जानी-मानी फिल्म निर्देंशक फराह खान उनकी बायोपिक बनाने जा रही हैं। राइटर गौतम चिंतामणि की किताब ‘डार्क हॉर्स: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना’ की कहानी पर आधारित फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी रहेगें।
फराह खान ने कहा….
इस संबंध में फराह खान ने कहा कि मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और यह बहुत आकर्षक है। यह निश्चित रूप से बहुत ही रोमांचक कहानी है। हालांकि हम इस पर अभी बातचीत कर रहे हैं इसीलिए इस पर मैं अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती। वहीं निखिल द्विवेदी ने कहा ‘गौतम चिंतामणि की किताब डार्क स्टार के अधिकार अब मेरे पास हैं और मैं फराह खान से इस फिल्म को बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं। फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी दे सकता हूं। जैसे ही फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा। मैं राजेश खन्ना की जीवनी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
फैंस के लिये बड़ी खुशखबरी
राजेश खन्ना की बायोपिक को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बड़े पर्दें पर काका की कहानी को देखना फैंस के लिये बहुत खुशी की बात है। बता दें कि राजेश खन्ना ने अपने करियर में लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने साल 1966 में आखिरी खत फिल्म से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी। राजेश खन्ना ने ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों काम किया।