Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodयामी गौतम : इस लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं यामी गौतम

यामी गौतम : इस लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं यामी गौतम

यामी गौतम : यामी गौतम बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसस में शुमार हैं, जो नेचुरल रुप से खूबसूरत हैं। यामी बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। फेयर एंड लवली क्रीम के ऐड में पहली बार यामी कैमरे के सामने नजर आयी थीं। इसके बाद से शुरु हुआ उनका बॉलीवुड करियर। यामी की जैसी खूबसूरती पाने की चाहत हर लड़कियों को रहती हैं।

यामी गौतम : यामी गौतम बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसस में शुमार हैं, जो नेचुरल रुप से खूबसूरत हैं। यामी बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। फेयर एंड लवली क्रीम के ऐड में पहली बार यामी कैमरे के सामने नजर आयी थीं। इसके बाद से शुरु हुआ उनका बॉलीवुड करियर। यामी की जैसी खूबसूरती पाने की चाहत हर लड़कियों को रहती हैं।

यामी गौतम : इस बीमारी से ग्रसित हैं यामी

बीते दिनों ही यामी गौतम ने ये खुलासा किया था कि वो केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) नाम की बीमारी से ग्रसित हैं। ये एक स्किन संबंधी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं होता है। ये समस्या उन्हें बहुत सालों से है। यामी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी इस बीमारी के बारें में बताया था। उन्होंने लिखा था, ‘कुछ दिनों पहले मेरा फोटोशूट हुआ था और पिक्चर्स को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाना था ताकि मेरी स्किन के फ्लॉज कवर किया जा सके। तभी मैंने सोचा कि मुझे अपनी समस्या को स्वीकार कर लेना चाहिए।

मुझे यह प्रॉब्लम टीनेएज में शुरू हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है। जो है उसे वैसे ही मान लेने में कोई हर्ज नहीं। जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता, यह एक स्किन कंडीशन है जिससे आपकी त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। मैं वादा करती हूं कि वे आपका दिमाग इतना खराब नहीं करते हैं, जितना आपकी पड़ोस वाली आंटी करती हैं। मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और आखिरकार आज मैंने अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का फैसला किया और अपनी ‘कमियों’ को दिल से स्वीकार किया।

हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू में भी यामी ने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular