Thursday, November 21, 2024
HomeReviewsAtrangi Re Review: अतरंगी फिल्म की स्टोरी है चकाचक

Atrangi Re Review: अतरंगी फिल्म की स्टोरी है चकाचक

Atrangi Re Review: आनंद एल रॉय के निर्देंशन में बनी अतरंगी रे (Atrangi Re) आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर की छुट्टियों में आप घर बैठकर इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। फिल्म में एक्शन है, रोमांस है और इमोशन है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म के राइटर हिमांशु शर्मा और निर्देशक आनंद एल राय के साथ पूरी टीम का काम काबिले तारीफ है।

Atrangi Re Review: आनंद एल रॉय के निर्देंशन में बनी अतरंगी रे (Atrangi Re) आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर की छुट्टियों में आप घर बैठकर इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। फिल्म में एक्शन है, रोमांस है और इमोशन है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म के राइटर हिमांशु शर्मा और निर्देशक आनंद एल राय के साथ पूरी टीम का काम काबिले तारीफ है।

Atrangi Re Review: अतरंगी रे सही में काफी अतरंगी है

फिल्म की कहानी बिहार से शुरू होती है, जहां रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) की शादी उसकी नानी (सीमा बिस्वास) और बाकी रिश्तेदार दिल्ली से आए तमिल भाषी विष्णु (धनुष) से जबरदस्ती करा देते हैं। यह पकड़ौवा शादी होती है, जिसमें शादी के लिए लड़के को उठा लिया जाता है। क्योंकि रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) अपने प्रेमी सज्जाद अली खान (अक्षय कुमार) के लिये घर से 21 बार भाग चुकी है। लेकिन हर बार वो पकड़ी जाती थी। चूंकि रिकूं के माता-पिता नहीं रहते हैं वो नानी के घर ही पली बढ़ी है। ऐसे मे रिंकू से परेशान होकर उसकी नानी उसका पकड़ौवा शादी कराने का प्लान करती है। रिंकू के घरवाले दूल्हे की तलाश में निकलते हैं और एस वेंकटेश विश्वनाथ अय्यर उर्फ विशु (धनुष) को जबरन उठा लाते हैं। उसे लाफिंग गैस सूंघा देते हैं जिससे वो शादी में हसंता रहता है। रिंकू को साथ लेकर दिल्ली लौटते हुए विष्णु उसको बताता है कि दो दिन बाद उसकी सगाई होने वाली है और यह लव मैरिज होगी। इसपर रिंकू कहती है कि यह तो अच्छा है क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है। दोनों में तय होता है कि दिल्ली पहुंचकर दोनों अपनी राह-राह पर निकल जायेंगे। लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा।

 

तीनों सितारों ने दी है जबरदस्त फरफोर्मेंस

अक्षय कुमार ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है। उनके डायल़ॉग्स काफी फनी है, साथ ही उनका किरदार भी काफी मजेदार है। सारा अली खान ने इस फिल्म के लिये बहुत मेहनत की है, जो फिल्म में दिखाई दे रही है। एक ठेठ देसी गर्ल के रोल में वो काफी जम रही हैं। अब बात करते हैं धनुष की। धनुष साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उनकी एक्टिंग, उनका गुस्सा, उनका रोमांस और उनका डांस सब कमाल का है।

कुल मिलाकर कहा जाये तो बहुत ही बेहतरीन फिल्म की कहानी है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular