Thursday, March 28, 2024
HomeBollywoodगदर 2 : सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 पर हुआ...

गदर 2 : सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 पर हुआ विवाद

गदर 2 : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का सीक्वल गदर 2 की शूटिंग शुरु हो चुकी है। एक लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को फिल्म का पार्ट 2 देखने को मिलेगा। पालमपुर के भलेड गांव में फिल्म की शूटिंग हो रही है। 10 दिनों से फिल्म की शूटिंग जारी है लेकिन इसी बीच एक विवाद हो गया है।

गदर 2 : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का सीक्वल गदर 2 की शूटिंग शुरु हो चुकी है। एक लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को फिल्म का पार्ट 2 देखने को मिलेगा। पालमपुर के भलेड गांव में फिल्म की शूटिंग हो रही है। 10 दिनों से फिल्म की शूटिंग जारी है लेकिन इसी बीच एक विवाद हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

गदर 2 : शूटिंग में क्यों हुआ विवाद

जैसा कि हम बता चुके हैं कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के भलेड़ गांव में फिल्म की शूटिंग जारी है। फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग के लिये 11 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 3 कमरे और एक हॉल किराये पर लिया हुआ है। लेकिन अब प्रॉपर्टी मालिक का आरोप है कि निर्माताओं ने जरूरत से ज्यादा समय लिया और जितना हिस्सा उनकी शूटिंग के लिए तय हुआ था, उससे अधिक जगह पर शूटिंग की। प्रॉपर्टी मालिक के हिसाब से सारा बजट बनाकर नुकसान सहित 56 लाख रुपये की फीस बनाई जिसपर अब विवाद हो गया है।

प्रॉपर्टी मालिक का कहना है हमारे साथ धोखा हुआ

अब प्रॉपर्टी मालिक के परिवार वालों का कहना है कि हमारे साथ धोखा हुआ है और जो कमिटमेंट हमारे साथ कि गई थी वे पूरी नहीं की गई है। हम कंपनी द्वारा दिये गए 11,000 उन्हें लौटाना चाहते हैं और हमारा उनसे आग्रह है कि हमारे घर का शूट फिल्म में इस्तेमाल ना किया जाये। लेकिन अभी तक फिल्म मेकर्स और सनी देओल की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

एक बार फिर नजर आयेगी सनी और अमीषा की जोड़ी

गदर एक प्रेम कथा साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दोनों ही अमीषा और सनी ने लीड रोल प्ले करते हुए अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था। वहीं इस फिल्म ने भी एक नया इतिहास रचा था। फिल्म की कहानी के साथ ही इसके गाने और डायलॉग आज भी हिट हैं। वहीं अब ‘गदर 2’ में भी सनी और अमीषा पटेल लीड रोल निभा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular