Wednesday, April 23, 2025
HomeBollywoodनोरा फतेही : महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नोरा फतेही की चैट...

नोरा फतेही : महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नोरा फतेही की चैट हुई लीक

नोरा फतेही : बॉलीवुड जगत की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का नाम भी महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीस के साथ-साथ सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फेतही को भी लग्जरी गाड़ी और महंगे-महंगे गिफ्ट दिये थे।

नोरा फतेही : बॉलीवुड जगत की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का नाम भी महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ सामने आया है। बताया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीस के साथ-साथ सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फेतही को भी लग्जरी गाड़ी और महंगे-महंगे गिफ्ट दिये थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

सोशल मीडिया पर सुकेश चंद्रशेखर और नोरा की चैट लीक

हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर और नोरा फतेही की चैट लीक हो गई है। इस चैट में  चंद्रशेखर ने नोरा से पूछा था कि क्या उन्हें रेंज रोवर कार पसंद है। इस पर नोरा ने जवाब दिया, “हां, यह एक अच्छी रफ यूज कार है। यह प्यारी है, यह एक स्टेटमेंट कार है।” फिर उन्होंने जवाब दिया, “मैं आपको और ऑप्शन दूंगा।”

ईडी ने नोरा फतेही से भी की थी पूछताछ

बीते दिनों ही सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नाडींस के साथ-साथ नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिये बुलाया था। उस वक्त नोरा ने साफ इंकार कर दिया था कि उनको सुकेश चंद्रशेखर से कोई भी गिफ्ट मिले हैं। लेकिन ये चैट लीक होने के बाद अब नोरा फतेही की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular