कैटरीना-विक्की : न्यूली मैरिड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से खो चुके हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी कपल की शादी की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कैटरीना और विक्की की जोड़ी साथ में खूब जचती है ये कहना गलत नहीं होगा। अब हाल ही में कैटरीना कैफ ने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर ही पता चल रहा है कि दोनों कैसे एक दूसरे के प्यार में खोये हुए हैं।
एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आये विक्की और कैट
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ने ही अपने इंस्टा स्टोरी पर एक जैसी ही तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विक्की और कैट अपने नये घर की बालकनी में एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए हैं। सामने समुंद्र का नजारा देखने को मिल रहा है। ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कैटरीना और विक्की को सता रही है एक दूसरे की याद
बता दें कि शादी के 10 दिनों के बाद ही कैटरीना और विक्की दूर हो गये हैं। दरअसल अपनी फिल्म की शूटिंग के लिये विक्की आज सुबह ही इंदौर के लिये निकल चुके हैं। ऐसे में कैटरीना को विक्की की याद सता रही है। वहीं विक्की भी अपनी मिसेज कैट को बहुत मिस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ भी जल्द ही शुरु करेगीं टाइगर 3 की शूटिंग
खबरें हैं कि कैटरीना कैफ भी जल्द ही अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करने वाली हैं। फिल्म के कुछ सीन दिल्ली में शूट किये जायेंगे। इसके लिये सलमान खान और कैटरीना कैफ आने वाले दिनों में दिल्ली में शूटिंग के लिये रवाना हो सकते हैं।
शायद नहीं होगी रिसेप्शन पार्टी
ये न्यूली मैरिड कपल शादी के तुरंत बाद ही अपने काम में इतना बिजी हो गया है कि लग नहीं रहा है कि इन लोगों का कोई रिसेप्शन प्लान होने वाला है।
View this post on Instagram