Monday, March 17, 2025
HomeBollywoodहैप्पी बर्थडे गोविंदा : नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे गोविंदा...

हैप्पी बर्थडे गोविंदा : नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे गोविंदा लेकिन….

हैप्पी बर्थडे गोविंदा : 80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर अपना ऐसा जादू चलाया तो आज तक जारी है। अपनी दमदार एक्टिंग से लेकर कॉमेडी और बेहतरीन डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। जी हां हम बातें कर रहे हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा के बारें में। आज गोविंदा अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

हैप्पी बर्थडे गोविंदा : 80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर अपना ऐसा जादू चलाया तो आज तक जारी है। अपनी दमदार एक्टिंग से लेकर कॉमेडी और बेहतरीन डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। जी हां हम बातें कर रहे हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा के बारें में। आज गोविंदा अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

हैप्पी बर्थडे गोविंदा: नीलम कोठारी के साथ लव अफेयर ने बटोरी खूब सुर्खियां

गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी 90 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक थी। दोनों जब भी साथ में फिल्म में नजर आते थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती थी। दोनों के लव अफेयर ने भी उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी। यहां तक गोविंदा ने नीलम के लिये सुनीता के साथ सगाई तक तोड़ने का मन बना लिया था।

पहली नजर में नीलम को दिल दे बैठे थे गोविंदा

यूं तो सुनीता गोविंदा की ही पसंद थीं। लेकिन जब वो नीलम कोठारी से मिले तो उन्हें नीलम से प्यार हो गया था। गोविंदा ने खुद अपने एक इंटरव्यू में खुलासा  किया था, वो हमेशा नीलम की ही बातें करते रहते थे। उन्होंने सुनीता से भी कह दिया था कि नीलम से कुछ सीखों। उसके जैसे बनने की कोशिश करो। गुस्से में सुनीता ने आकर नीलम के बारें में कुछ बोल दिया था तो गोविंदा सुनीता के साथ सगाई तक तोड़ने के लिये तैयार हो गये थे।

गोविंदा के पिता भी नीलम को बहू बनाना चाहते थे

गोविंदा के पिता को भी नीलम पसंद थीं। वो भी चाहते थे कि गोविंदा नीलम से ही शादी करें। लेकिन गोविंदा की मां पहले से ही सुनीता को जुबां दे चुकीं थीं। ऐसे में गोविंदा बहुत परेशानी में पड़ गये थे। फिर नीलम से रिश्ता टूटने के बाद आखिरकार गोविंदा को सुनीता से ही शादी करनी पड़ी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

 

गोविंदा की हिट फिल्में

गोविंदा की हिट फिल्मों की बात करें तो उनमें हीरो नंबर वन, हसीना मान जायेगी, दीवाना मस्ताना, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, हद कर दी आपने, शोला और शबनम, नसीब, पार्टनर जैसी कई फिल्में हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 165 फिल्मों में काम किया है। 11 बार गोविंदा को फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया जा चुका है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular