बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ इस खबर को साझा किया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो फिल्म की सारी टीम के साथ नजर आ रही हैं। फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा की जनहित में जारी फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
नुसरत भरुचा की फिल्म की शूटिंग हुई पूरी :
फिल्म की शूटिंग सिंतबर महीने में ही शरु की गई थी लेकिन कोविड के कारण बीच में ब्रेक लेना पड़ा था। इस फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य हैं इसका निर्देंशन संजय बसंतू सिंह के द्वारा किया गया है। फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में की गई।
नुसरत ने शेयर की तस्वीर :
नुसरत ने अपने ऑफिशियल इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो पूरी टीम मिलकर फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने का जश्न मना रही है। वीडियो और फोटोग्राफर्स में आप देख सकते हैं कि नुसरत समेत फिल्म की पूरी टीम कितनी खुश नजर आ रही है।
जनहित में जारी एक असामान्य, प्रासंगिक और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा प्रस्तुत, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्म जनहित में जारी को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, बंटी चंदावरकर द्वारा निर्मित किया गया है। राघव और राजेश राघव, और जूही पारेख मेहता के द्वारा फिल्म को सह-निर्मित किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत जल्द ही हॉरर फिल्म छोरी 2 की शूटिंग शुरु कर सकती हैं। फिल्म में नुसरत भरुचा और विशाल फुरिया की जोड़ी छोरी 2 में दिखाई देगी। वहीं नुसरत अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीस के साथ रामसेतू फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। साथ ही सनी कौशल, विजय वर्मा स्टारर फिल्म हुड़दंग में नुसरत अहम किरदार निभातीं दिखेगीं।