बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर विक्की कौशल और बॉलीवुड की बॉर्बी डॉल कहलाने वाली मोस्ट ब्यूटीफूल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बीते 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गये। अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
विक्की और कैटरीना के साथ-साथ जहां उन्होंने शादी रचाई लग्जरी वेडिंग वेन्यू सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा भी काफी सुर्खियों में रहा। विक्की कौशल की बहन उपासना बोहरा और उनके पति अरुणेंद्र कुमार ने सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा रिजॉर्ट के उन कमरों की झलक फैंस को दिखाई है, जिसमें विक्की-कैटरीना के मेहमान ठहरे थे।
इस वीडियो में उपासना और उनके पति अरुणेंद्र सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा के लग्जरी कमरों से लेकर इसके वॉशरूम तक को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जो टॉयलेट दिखाया जा रहा है उसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है। टॉयलेट की खासियत है कि रिमोट की सहायता से इसकी सेटिंग्स को बदला जा सकता है।
इसके साथ ही वीडियो में आप बालकनी से भी खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वारा के जिन कमरों में विक्की-कैटरीना के मेहमान रुके थे, उनमें फोर-पोस्टर कैनोपी बेड और नक्काशी के साथ लकड़ी की सजावट थी। इसके साथ ही कमरे के अंदर एक बड़ा चेजिंग एरिया भी दिया गया था। यूट्यूब पर शेयर किये गये इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।