Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodइस स्पेशल तरीके से शादी के मंडप में एंट्री करेंगे विक्की कौशल

इस स्पेशल तरीके से शादी के मंडप में एंट्री करेंगे विक्की कौशल

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। बीते कल दोनों की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है। आज दोपहर हल्दी सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है और रात में संगीत का कार्यक्रम रखा जायेगा।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। बीते कल दोनों की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है। आज दोपहर हल्दी सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है और रात में संगीत का कार्यक्रम रखा जायेगा।

वहीं सबसे स्पेशल शादी के मौके पर दूल्हे राजा बने विक्की कौशल की एंट्री मंडप में होगी। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल 7 घोड़ो से बने रथ पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां कैटरीना कैफ के उनका हाथ थामने जायेंगे। विक्की कौशल जिन घोड़ो के रथ पर सवार होकर जायेंगे वो सफेद रंग के घोड़े रहेंगे।

आज हल्दी की रस्म के बाद रात में डिनर का कार्यक्रम रखा जायेगा। ये डिनर रात 8 बजे होगा। डिनर के बाद सभी के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया गया है। सभी रस्मों और पार्टी को बेहद ग्रैंड लेवल पर प्लान किया गया है।

खाने की बात करें तो कटरीना-विक्की की शादी में देसी व्यंजन से लेकर लजीज विदेशी व्यंजन तक सभी शामिल हैं। शादी के मेन्यू में जहां चाट, कबाब जैसे व्यंजन शामिल हैं तो उसके साथ ही मेहमानों के लिए राजस्थान की खास ट्रेडिशनल डिश यानी दाल-बाटी चूरमा भी पेश किया जायेगा।

खबरें हैं कि शादी के बाद कैटरीना और विक्की रणथंभौर किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। भगवान गणेश का यह मंदिर रणथंभौर में 1500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular