Thursday, September 19, 2024
HomeBollywoodहाई सिक्योरिटी के बावजूद फराह खान और करण जौहर ने शेयर कर...

हाई सिक्योरिटी के बावजूद फराह खान और करण जौहर ने शेयर कर दी कैटरीना और विक्की की शादी से जुड़ा वीडियो

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। बीते कल उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई थी। आज उनकी हल्दी सेरेमनी है और रात में संगीत है। इस ग्रैंड वैडिंग में शामिल होने के लिये बॉलीवुड के बहुत से सेलेब्स राजस्थान के माधोपुर में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में पहुंच चुके हैं।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। बीते कल उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई थी। आज उनकी हल्दी सेरेमनी है और रात में संगीत है। इस ग्रैंड वैडिंग में शामिल होने के लिये बॉलीवुड के बहुत से सेलेब्स राजस्थान के माधोपुर में स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में पहुंच चुके हैं।

इस वेंडिग को बहुत ही प्राइवेट रखा गया है। शादी में सिक्योरिटी टीम बहुत कड़ी है। शादी में शिरकत होने वाले मेहमानों को मोबाइल ना यूज करने की हिदायत दी गई है। लेकिन इसके बावजूद फराह खान और करण जौहर का एक वीडियो सामने आया है, जो सिक्स सेंसेस फोर्ट का बताया जा रहा है।

दोनों ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि ये सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट के किसी कमरे का है। वीडियो में फराह और करण कभी खुशी कभी कम के गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की अपनी वेडिंग के प्रसारण के राइट्स को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ रुपये में बेच चुके हैं। यही वजह है कि कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानों को भी एनडीए पर साइन करने के लिए कहा है ताकि शादी से पहले कुछ भी लीक न हो।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular