फिल्मी पर्दें पर इतिहास रचने वाली फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। एक लंबे वक्त के बाद फिल्मी पर्दें पर अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी धूम मचाने को तैयार है।
View this post on Instagram
अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें अमीषा और सनी देओल दोनों तारा सिंह और सकीना के गेटअप में नजर आ रहे हैं। अमीषा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, गदर-2 मुहूर्त शॉट। इसके साथ ही उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए उन्हें शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए धन्यवाद कहा।
View this post on Instagram
वहीं उत्कर्ष शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हो रही है। फिल्म अगले साल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram