Hrithik Roshan:ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और चार्मिंग एक्टर हैं। अपने जबरदस्त एक्शन, डांस और लुक को लेकर ऋतिक लोगों के पसंदीदा एक्टर हैं। इसी बीच ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी विनम्रता के फैंस कायल हो गए हैं।
View this post on Instagram
ये वीडियो किसी इवेंट का है जिसमें ऋतिक भारी भीड़ के बीच स्टेज पर खड़े हुए हैं। उसी वक्त एक फैन आकर उनके पैर छूने लगता है, जिसके बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) उसे रोकते हैं और तुरंत खुद भी फैन के पैर छू लेते हैं। इसके बाद वह फोटो भी क्लिक करवाते हैं।
ऋतिक का इस पर्सनालिटी के लोग कायल हो गए हैं। इस वक्त बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है, तो ऋतिक का ये वीडियो देखने के बाद फैंस का कहना है कि वह बहुत ही नम्र इंसान हैं, ऐसे में उनका बायकॉट नहीं करना चाहिए। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- भाई ऋतिक के लिए कोई बायकॉट नहीं करेगा। वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं और अधिकांश वह बहुत विनम्र हैं, कोई एटीट्यूड नहीं है। वहीं कुछ का कहना है कि अगर ऋतिक धर्म के खिलाफ बोलेंगे तब उनका बहिष्कार किया जाएगा।