Friday, April 25, 2025
HomeTVजया बच्चन ने खोली बिग बी की पोल

जया बच्चन ने खोली बिग बी की पोल

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहलाते हैं। जिस बुलंदी पर बिग बी हैं हर कोई एक्टर उस बुलंदी पर पहुंचने का सपना देखता है। फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री पर भी बिग बी का राज चलता है। बीते 21 सालों से बिग बी कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों में ही शो के 1,000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहलाते हैं। जिस बुलंदी पर बिग बी हैं हर कोई एक्टर उस बुलंदी पर पहुंचने का सपना देखता है। फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री पर भी बिग बी का राज चलता है। बीते 21 सालों से बिग बी कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों में ही शो के 1,000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं।

इस खास शो के एपिसोड में बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली पहुंची। इस खास मौके पर जया बच्चन भी वीडियो कॉल के जरिये जुड़ी और उनसे शिकायत करती नजर आयीं। इससे पहले बिग बी ने शो के दौरान ये जिक्र किया था कि उनकी वाइफ जया बच्चन के सामने उनकी एक नहीं चलती हैं। लेकिन इस बार जया बच्चन ने केबीसी शो में बिग बी की जमकर शिकायत की।

सोनी टीवी चैनल ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें जया बच्चन ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं। वीडियो में जया बच्चन बिग बी की शिकायत करते हुए नजर आ रही हैं। आप चाहें इनको जितना फोन कीजिए ये कभी नहीं उठाते हैं। जया बच्चन की इस बात पर बिग बी बहाना बनाते हुए कहते हैं कि मेरा नेटवर्क चला जाता है मैं क्या करूं भाई।

लेकिन श्वेता और नव्या नवेली जया बच्चन का साइड लेती हुई बिग बी पर काउंटर अटैक करते हुए कहती हैं कि सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे और ट्वीट करते रहेंगे तब नेट नहीं जाता।

RELATED ARTICLES

Most Popular