Tuesday, March 25, 2025
HomeSouthभारत में पहली बार तीरंदाजी पर बन रही है फिल्म

भारत में पहली बार तीरंदाजी पर बन रही है फिल्म

देश में पहली बार तीरंदाजी पर फिल्म बन रही है, जिनमें तेलुगु स्टार नागा शौर्य का धमाल देखने को मिलेगा। इस फिल्म का नाम लक्ष्य है। लक्ष्य आगामी 10 दिंसबर को दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।

देश में पहली बार तीरंदाजी पर फिल्म बन रही है, जिनमें तेलुगु स्टार नागा शौर्य का धमाल देखने को मिलेगा। इस फिल्म का नाम लक्ष्य है। लक्ष्य आगामी 10 दिंसबर को दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।

हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें हाथ में तीर धनुष लिये चेहरे पर उदासी के साथ नागा शौर्य खड़े हुए नजर आ रहे हैं। नागा शौर्य की बॉडी बहुत ही जबरदस्त लग रही है।

फिल्म में केतिका शर्मा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नागा शौर्य के साथ नजर आयेगीं। लक्ष्य का निर्माण  वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और नॉर्थ स्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले नारायण दास नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव और सरथ मरार के द्वारा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular