स्वरा भास्कर अपनी दमदार एक्टिंग के लिये जानी जाती हैं। बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ अपनी बेबाकी अंदाज के लिये भी काफी मशहूर हैं। फिलहाल तो स्वरा भास्कर बिल्कुल सिंगल हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। दरअसल, स्वरा एक बच्चा अडॉप्ट करने वाली हैं।
बच्चा अडॉप्ट करने का सारा लीगल प्रोसिजर भी स्वरा आगे बढ़ा चुकी हैं। इसका खुलासा स्वरा भास्कर ने हाल में दिये गये अपने एक इंटरव्यू के जरिये किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में ना जाने ऐसे कितने लाखों बच्चे हैं, जो अनाथालय में रहते हैं। ऐसे बच्चों को एक फैमली की बहुत जरुरत है। स्वरा ने कहा कि बच्चे के अडॉप्शन के प्रोसेस की शुरुआत तो की है। इसके साथ ही वो ऐसे कई कपल्स से भी मिली हैं, जिन्होंने बच्चा ऑडप्ट किया है।
View this post on Instagram
स्वरा ने कहा कि मेरा पहले से ही एक सपना था कि मेरा एक परिवार हो बच्चा हो। अपने बच्चे को ऑडप्ट करके मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं। मैं बहुत खुदकिस्मत हूं कि अब हमारे देश में सिंगल लेडीज को बच्चा ऑडप्ट करने की अनुमति मिल गई है।