ऐश्वर्या रॉय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स हैं। हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या मालदीव से बेटी आराध्या का 10वां बर्थडे सेलिब्रेट कर वापस लौटे। मुंबई एयरपोर्ट पर तीनों को स्पॉट किया गया। इस दौरान भी हर बार की तरह ऐश आराध्या का हाथ पकड़े दिखाई दीं। लेकिन आराध्या की चाल ने तो सबको अपना दीवाना बना लिया।
View this post on Instagram
जैसे ही एयरपोर्ट पर आराध्या ने फोटोग्राफर्स को देखा तो वो मटक-मटक कर चलने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने आराध्या को बर्थडे विश भी किया और उनकी चाल पर सबको हंसी भी आ गई। ऐश्वर्या हल्का सा आराध्या का हाथ खींचते हुए नजर आईं लेकिन इसके बाद वो भी हंसने लगीं।
ऐश्वर्या और आराध्या के पीछे-पीछे अभिषेक चल रहे थे।