Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodनोरा फतेही के पैर से निकला खून और गले में आईं चोट

नोरा फतेही के पैर से निकला खून और गले में आईं चोट

नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन मानी जाती हैं। इतने कम वक्त में ही उन्होंने अपनी काबिलियत पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। दिलबर-दिलबर गाने से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नोरा फतेही का अब आइटम डांस ही किसी भी फिल्म के हिट होने की वजह बन जाता है।

नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन मानी जाती हैं। इतने कम वक्त में ही उन्होंने अपनी काबिलियत पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। दिलबर-दिलबर गाने से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नोरा फतेही का अब आइटम डांस ही किसी भी फिल्म के हिट होने की वजह बन जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

 

सत्यमेव ज्यते फिल्म में नोरा ने दिलबर-दिलबर से धमाल मचा दिया था। अब फिल्म के सीजन 2 में भी नोरा का जलवा बरकार है। उन्होंने इस बार कुसु-कुसु गाने पर बेहतरीन डांस किया है। इस गाने को हिट बनाने के लिये नोरा ने अपनी टीम के साथ खूब मेहनत की है। गाने की शूटिंग के दौरान नोरा के पैर और गले में गंभीर रुप से चोट लग गई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

गाने के रिलीज होने के बाद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर इसका BTS वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियों में नोरा शूटिंग के दौरान गले में आई चोट के बारें में बता रही हैं। गाने में उन्होंने हैवीबॉडी सूट पहनकर डांस किया था। डांस करते वक्त नोरा के गले में हार फंस गया जिसकी वजह से उनके गले में काफी चोट लग गई थी। वहीं डांस करते वक्त उनके पैर में कांच चुभ गया था, जिससे पैर में खून निकलने लगा था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डांस करना बंद नहीं किया था। पैर में पट्टी बांधकर नोरा ने शूटिंग जारी रखी थी। नोरा ने बताया उनके करियर का ये सबसे खराब एक्सपीयिरेंस था। इसे वो कभी नहीं भूल सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular