बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने भी बॉलीवुड में एंट्री मार ली है। उनकी अपकमिंग फिल्म तड़प का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट भी दर्शकों में बढ़ गई है।
तड़प में अहान शेट्टी की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हैं। फिल्म के दो गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं। आज फिल्म मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना तू मेरा हो गया है रिलीज कर दिया है।
गाने में अहान और तारा की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में जुबीन नोटियॉल ने अपनी जबरदस्त आवाज दी है। गाने में म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। बता दें कि फिल्म 3 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।