बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीमैन कहलाने वाले धरम पॉजी दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी पसंदीदा अभिनेता हैं। हर कोई उन्हें प्यार करता है। बीते दिनों ही बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना के साथ रणवीर सिंह के क्यूज शो बिग पिक्चर के सेट पर पहुंचे थे।
इस दौरान सलमान खान ने खुलासा किया वो धरम पॉजी के बहुत बड़े फैन हैं। धरम पॉजी को देखकर ही उन्होंने अपनी बॉडी बनाई। सलमान ने कहा था कि वास्तव में, मैंने हमेशा धरम जी को ही फॉलो किया है। वो जो मासूमियत उनके चेहरे पर है। वो बहुत हैंडसम आदमी हैं। सबसे खूबसूरत इंसानों में से एक खास कर उनकी बॉडी। रणवीर सिंह ने उनकी बात को बढ़ाते हुए कहा था- ‘macho man.’
View this post on Instagram
अब धरम पॉजी ने सलमान खान के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनपर ढ़ेर सारा प्यार लुटाया है। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय सलमान, तुम्हें ढ़ेर सारे प्यार मेरे लिए इतने प्यारे कॉमेंट के लिए। तुम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हो। तुम्हारी सिम्पलीसिटी को प्यार करता हूं। जीते रहो, ये दुआ है कि हमेशा तुम स्वस्थ रहो और जिंदगी गुलजार रहे…’