ईशा गुप्ता : बॉलीवुड के कई सेलेब्स अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी बीती 9 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। जब से वो कोरोना से संक्रमित हुईं हैं, सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ सेहत की जानकारी साझा कर रही हैं। हाल ही में ईशा ने एक पोस्ट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
ईशा गुप्ता कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने का कर रही हैं इंतजार
ईशा गुप्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, हमेशा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने का इंतजार करती हूं। कोरोना बस तड़पाता है। इसके साथ उन्होंने दुखी होने वाला इमोजी शेयर किया है।
कोरोना संक्रमित होने की दी थी जानकारी
आपको बता दें कि ईशा गुप्ता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, सभी सुरक्षा मानकों को पालन करने के बाद भी मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। मैं कोविड नियमों का पालन कर रही हूं और अपने आपको होम क्वारंटीन कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं पहसे से भी ज्यादा मजबूत बनकर वापस आऊंगी। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें। अपना बहुत ध्यान रखें और मास्क को ऊपर करना बिल्कुल ना भूलें।
View this post on Instagram