बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फैमली के बहुत करीब हैं। वो सबसे ज्यादा अपने परिवार से प्यार करते हैं। अपने घर के बच्चों के साथ सलमान खान की बहुत बनती है। जब भी अपने बिजी शेड्यूल से उन्हें वक्त मिलता है, तो बच्चों के साथ स्पेंड करते हैं।
हाल ही में भाईजान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भाईजान अपनी छोटी बहन अर्पिता की बेटी आयत के साथ हैं। लिटिल आयत सलमान मामू की गोद में बहुत खुश है। दोनों मामा भांजी मिलकर बंदरों को केला खिला रहे हैं। आयत खुशी से ताली बजा रही है।
View this post on Instagram
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को भाईजान का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। भाईजान ने इस स्पेशल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “Monkeyyyyyyyyyy”
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी लीड रोल निभाते नजर आयेंगे।