कोरोना महामारी ने बीते दो सालों तक कोहराम मचाया। जहां कोरोना की पहली लहर से तो लोग डर गये ही थे। वहीं कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर कोहराम मचाया था। इस दौरान बहुत लोगों की मौत हुई। ऐसे में कोरोना से रोकथाम के लिये सरकार बीते कई महीनों से वैक्सीन का निर्माण करवा चुकी है। अब तक देश में 110 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
लेकिन अभी भी ऐसे कई मुस्लिम इलाके हैं, जहां पर लोग वैक्सीन लगवाने से इंकार कर रहे हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने इस काम के लिये बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की मदद ली है। चूंकि सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, उनकी फैन फ्लाइंग करोड़ों में है। लोग अपने भाईजान की बात को इंकार नहीं करेंगे। इसलिये महाराष्ट्र सरकार ने ये जुगाड़ निकाला है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसको लेकर कहा कि महाराष्ट्र के कई मुस्लिम इलाकों में लोग कोरोना वायरस की रोकथाम वाली वैक्सीन नहीं ले रहे हैं। लोगों में इस वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के वहम हैं। इसलिए सलमान खान अब लोगों को वैक्सीन लिए जाने के लिए जागरूक करेंगे।
सलमान खान के साथ-साथ सरकार इस काम के लिये मुस्लिम धार्मिक गुरुओं का भी सहारा लेने वाली है।