Tuesday, March 19, 2024
HomeBollywoodShahrukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को मिला फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक...

Shahrukh Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को मिला फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक का सम्मान

Shahrukh Khan:बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 90 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे। उस दौर में उनकी टक्कर सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनायी। शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक बड़ी फैन फ्लोइंग है। अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक के सम्मान से नवाजा गया है।

Shahrukh Khan:बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 90 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे। उस दौर में उनकी टक्कर सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनायी। शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक बड़ी फैन फ्लोइंग है। अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक के सम्मान से नवाजा गया है।

हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने घर मन्नत में एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में फ्रांस, कनाडा और क्यूबेक जैसे कई देशों के कॉन्सल जनरल शामिल हुए। कनाडा के महावाणिज्यदूत डिएड्रा केली ( Canada consul general Diedrah Kelly ) ने पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर में आयोजित पार्टी में मेहमान नवाजी से खुश हुईं डिएड्रा केली (Diedrah Kelly) ने ट्वीट कर लिखा, मैं पूरी दुनिया के ऑडियंस पर किंग खान के चार्म को समझती हूं। शुक्रिया @iamsrk और @gaurikhan आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद। मैं बॉलीवुड और कनाडा फिल्म उद्योग (Canada Film Industry)  के बीच नए संबंधों और सहयोग के अवसरों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।

फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट (Jean-Marc Sere-Charlet, consul general of France) ने भी शाहरुख के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई में सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त करने वाले  एक नाइट, लीजन डी’होनूर ( Legion d’Honneur )से मिलकर खुशी हुई,#Bollywood Dear @iamsrk, आज दोपहर आपके आतिथ्य के लिए मैं आपकी बहुत ईमानदारी से प्रशंसा करना चाहता हूं।

बता दें कि 3 मई 2022 ईद के मौके पर फ्रांस के विदेश मंत्री ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक के सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह इवेंट ताजमहल पैलेस होटल में आयोजित किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular