स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा जब से शुरु हुआ है, तब से टॉप 5 की लिस्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है। आये दिन सीरियल में नये-नये टविस्ट देखने को मिलते हैं।
View this post on Instagram
शाह परिवार से बाहर आने के बाद अब अनुपमा ने खुद से वादा किया है कि वो अपनी जिदंगी में बदलाव करेगी। अब वो खुद के लिये कुछ करेगी। इस काम में अनुज अनुपमा की मदद कर रहा है। दिवाली के मौके पर अनुपमा ने नये घर में प्रवेश किया है, इस मौके पर पूरा शाह परिवार अनुपमा के घर आ जाता है। बाबूजी, समर, पाखी, नंदिनी, किंजल और अनुज कपाड़िया सब लोगों के आने से अनुपमा बहुत खुश रहेगी। अनुपमा अपनमे परिवार के साथ कुछ गेम भी खेलेगी।
लेकिन काव्या बा को अनुपमा के खिलाफ भड़काना शुरु कर देगी। काव्या की बातों में आकर बा भड़क जायेगी। अनुपमा के दोस्तों के सामने ही बा उसकी खूब बेइज्जती करने वाली है। बा की तीखी बातें सुनकर अनुपमा की आंखों में आंसू आ जायेंगे। अनुपमा का बेटा परितोष भी अपनी मां को चरित्रहीन बता देगा।