Thursday, September 19, 2024
HomeTVअब अनुपमा के ऊपर लांछन लगायेगी बा, बेटा भी मां को करेगा...

अब अनुपमा के ऊपर लांछन लगायेगी बा, बेटा भी मां को करेगा आरोपित

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा जब से शुरु हुआ है, तब से टॉप 5 की लिस्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है। आये दिन सीरियल में नये-नये टविस्ट देखने को मिलते हैं।

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा जब से शुरु हुआ है, तब से टॉप 5 की लिस्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है। आये दिन सीरियल में नये-नये टविस्ट देखने को मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@sanan_x_anupama)

शाह परिवार से बाहर आने के बाद अब अनुपमा ने खुद से वादा किया है कि वो अपनी जिदंगी में बदलाव करेगी। अब वो खुद के लिये कुछ करेगी। इस काम में अनुज अनुपमा की मदद कर रहा है। दिवाली के मौके पर अनुपमा ने नये घर में प्रवेश किया है, इस मौके पर पूरा शाह परिवार अनुपमा के घर आ जाता है। बाबूजी, समर, पाखी, नंदिनी, किंजल और अनुज कपाड़िया सब लोगों के आने से अनुपमा बहुत खुश रहेगी। अनुपमा अपनमे परिवार के साथ कुछ गेम भी खेलेगी।

लेकिन काव्या बा को अनुपमा के खिलाफ भड़काना शुरु कर देगी। काव्या की बातों में आकर बा भड़क जायेगी। अनुपमा के दोस्तों के सामने ही बा उसकी खूब बेइज्जती करने वाली है। बा की तीखी बातें सुनकर अनुपमा की आंखों में आंसू आ जायेंगे। अनुपमा का बेटा परितोष भी अपनी मां को चरित्रहीन बता देगा।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular