बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक लंबे वक्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रतियोगिता शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं।
शो के स्पेशल एपिसोड शानदार शुक्रवार में हर हफ्ता कोई ना कोई स्पेशल गेस्ट आते हैं। इस शुक्रवार का एपिसोड भी बेहद ही खास होने वाला है। क्योंकि इस बार शो पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और जाने-माने अभिनेता सोनू सूद पहुंचने वाले हैं।
Special Shoot of @KapilSharmaK9 with @SrBachchan & @sonu_sood for #kbc2021 #kbc along with his team members only on @SonyTV #kapil #kapilsharma #kapilsharmak9 #kapilians #bachan #amitabhbachan #kaunbanegacrorepati #kapsspecial #legends #kingofcomedy pic.twitter.com/1uHz0ZL2jg
— I_am_just_a_Kapilian (@JustAKapilian) November 2, 2021
अपकमिंग एपिसोड की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिये काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। तस्वीरों में अमिताभ बच्चन ब्लू कलर के सूट में हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं कपिल शर्मा ने ब्लैक कलर और सोनू सूद लाइट ब्लू कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा अकेले नहीं आये हैं, साथ में उनकी म्यूजिक टीम भी सेट पर पहुंची हैं, जिनकी तस्वीरें भी सामने आयी हैं।