Kangana Ranaut:बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो किसी भी बात को सबके सामने मुंह पर बोलने की हिम्मत रखती हैं। यही वजह है कि इंडस्ट्री में बहुत कम ही लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पसंद करते हैं। लेकिन अब बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के फैन हो गए हैं। कंगना को अब सलमान का साथ मिल गया है।
View this post on Instagram
कहते हैं ना बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिसको सलमान खान (Salman Khan) का साथ मिल जाए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पंगा क्वीन हैं अपने बयानों की वजह से वो लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। लेकिन अब पंगा क्वीन और दबंग खान एक हो गए हैं। सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म धाकड़ (dhaakad) का ट्रेलर शेयर किया है साथ ही पोस्ट में लिखा है, ‘धाकड़ की पूरी टीम को शुभकामनाएं।’
सलमान के इस पोस्ट पर कंगना ने रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो। हार्ट ऑफ गोल्ड। मैं फिर कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की तरफ से धन्यवाद।’
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म धाकड़ (dhaakad) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार कंगना को एक्शन करते हुए देखा जाएगा।