Laal Singh Chaddha:आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) को भले ही भारत में बायकॉट का सामना करना पड़ा। बायकॉट की वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ। लेकिन विदेशों में लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) को काफी पसंद किया जा रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, कार्तिक आर्यन अभिनीत भूल भुलैया 2 और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना महामारी के बाद विदेशों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को आमिर खान की फिल्म ने पछाड़ दिया है। वर्ल्डवाइड और घरेलू दोनों बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन मिलाकर लाल सिंह चड्डा ने 125.99 करोड़ रुपये की कमाई कर दी है।