Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodसोनू सूद ने अपने बर्थ डे पर किया ऐसा काम, फंस देखकर...

सोनू सूद ने अपने बर्थ डे पर किया ऐसा काम, फंस देखकर हो जाएंगे हैरान

मुंबई। साउथ सिनेमा व बॉलीवुड से लेकर लोगों के मसीहा बनने तक एक्टर सोनू सूद आज अपना बर्थ डे मना रहे है। गौरतलब है कि सोनू सूद आज अपनी पहचान के मोहताज नहीं है। भले ही उन्होंने बॉलीवुड में अपना स्टारडम न बना पाया हो लेकिन उन्होंने ने लोगों की मदद करके देश के बच्चे -बच्चे के दिल में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। और आज सोनू सूद के लिए खास दिन है। दरअसल सोनू सूद ने अपने इस खास दिन पर कुछ ऐसा काम किया है जिसे सुनका उनके फैंस हैरान रह जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


30 जुलाई यानी आज वह अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रही हैं। सोनू की दोस्त और निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है। आपको बता दें कि फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में सोनू सूद ने साथ में काम किया था। दोनों ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया है। सोनू सूद ने साल 1991 में तमिल फिल्म ‘कालाझागर’ से शुरुआत की थी और इसके बाद कई तेलुगु फिल्में भी की। साल 2002 में बॉलीवुड में उनकी फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ आई और वह 2004 में ‘युवा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जोधा अकबर’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मों में नजर आए।


फराह खान अपने खास दोस्त सोनू सूद को मजेदार अंदाज में विश किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘तुम जानते हो तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड होम। और जब आप जानते हो कि उसका जन्मदिन उससे बर्तन धोकर मना सकते हो, हैप्पी बर्थडे सोनू. तुम्हारे साथ शूट करके अच्छा लगा। असंभव को संभव करते रहो और ऊंचाइयों तक पहुंचते रहो। लव यू। वीडियो काफी मजेदार है। वीडियो में जिसमें फराह और सोनू साथ में हैं।

वीडियो में फराह उनसे कहती हैं, सोनू आज तेरा बर्थडे है, देख आज मैंने तेरे लिए कितना पकाया है। आगे सोनू कहते हैं, ‘पका मत यार फराह, इसे साफ कौन करेगा? बता ना?’ तब फराह कहती हैं, ‘ये सारे बर्तन कौन धोएगा? अभी तू ही धोएगा, चल धो-धो। सोनू आगे कहते हैं कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से फराह धुलवा रही है सब एक्टर से और आज तक चालू है। लव यू फराह। आगे फराह कहती हैं ‘हैप्पी बर्थडे सोनू। फराह के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular