बॉबी देओल भी अपने पापा धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की तरह बॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने अपने सिने करियर में बरसात, हमराज, क्रांति, अजनबी, बिच्छु जैसी कई फिल्में की। वहीं उनकी वेब सीरिज आश्रम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
हाल ही में बॉबी देओल ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनका ट्रांसफार्मेंशन देखने लायक है। बॉबी के इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जिम ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। बॉबी देओल ने इसके साथ लिखा, ‘चार साल बीत चुके हैं और इसे अभी भी उतनी ही मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। प्रज्वल शेट्टी के साथ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत।’
View this post on Instagram
इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ बॉबी के पापा धरम जी ने भी कॉमेंट किया है, उन्होंने लिखा, ‘ग्रेट, आप दोनों पर भगवान की कृपा हो।’ धर्मेंद्र ने दूसरे कॉमेंट में लिखा, ‘लव यू माय बेबी फेस बॉडी बिल्डर। अपने सलाहकार को मेरा प्यार देना।’
आपको बता दें कि बॉबी देओल जल्द ही एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।