Saturday, February 8, 2025
HomeBollywoodशाहरुख खान ने अपने नये विज्ञापन के जरिये जीता लोगों का दिल

शाहरुख खान ने अपने नये विज्ञापन के जरिये जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में जेल के अंदर हैं। जिसके कारण पूरा परिवार काफी परेशानी में है। इसी बीच दिवाली से पहले शाहरुख खान का एक विज्ञापन रिलीज हुआ है। इस विज्ञापन के द्वारा उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में जेल के अंदर हैं। जिसके कारण पूरा परिवार काफी परेशानी में है। इसी बीच दिवाली से पहले शाहरुख खान का एक विज्ञापन रिलीज हुआ है। इस विज्ञापन के द्वारा उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।

दिवाली के मौके पर कैडबरी कंपनी ने शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना है। ये नया कैडबरी विज्ञापन रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया में छाया हुआ है। हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। इस विज्ञापन की पंच लाइन ‘ये सिर्फ कैडबरी का विज्ञापन नहीं’ है। विज्ञापन के माध्यन से शाहरुख खान ये संदेश दे रहे हैं कि हर घर की दिवाली मीठी होने चाहिए। इसलिए दिवाली की शॉपिंग अपने घर के पास की दुकानों से करें। आप कपड़े, जूते, मोबाइल और चश्मा आदि अपने घर के नजदीक वाले दुकान से खरीदें और उनकी दिवाली को मीठा बनाएं।

वीडियो में आगे कहा गया है कि इस दिवाली हमने भारत के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर सैकड़ों छोटे व्यवसायों की मदद की।

RELATED ARTICLES

Most Popular