बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं। उन्होंने अपनी हर फिल्मों के जरिये इस बात को साबित कर दिया है। एक्टर को अपनी दमदार एक्टिंग के लिये नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।
अब आयुष्मान खुराना ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अनेक’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के साथ ही उन्होंने फिल्म की डेट भी अनाउंस कर दी है। अनुभव सिन्हा के निर्देंशन में बनी और आयुष्मान खुराना स्टारर यह फिल्म अगले साल 31 मार्च को ब़ॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी। इसी के साथ आयुष्मान ने अपने पोस्ट में एक हिंट भी दिया कि यह फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है।
View this post on Instagram
फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा, “एक ऐसे किरदार के लिए, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है, उसके लिए अनुभव सिन्हा से फिर से जुड़कर मैं बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इसी के साथ मुझे भूषण कुमार से भी सपोर्ट मिला है। ‘अनेक’ सिनेमा की एक अलग भाषा की शुरुआत करेगी”।
आपको बता दें कि इससे पहले आयुष्मान खुराना आर्टिकल 15 में अनुभव सिन्हा के साथ काम कर चुके हैं। अनुभव सिन्हा और निर्माता भूषण कुमार ने मिलकर ‘अनेक’ को बनाया है।