Tuesday, December 3, 2024
HomeMoviesरणबीर कपूर ने कहा आलिया का नेशनल अवॉर्ड पक्का...’

रणबीर कपूर ने कहा आलिया का नेशनल अवॉर्ड पक्का…’

आलिया भट्ट बालीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन कलाकार हैं. ये उन्होंने अपनी हर फिल्मों के जरिये साबित कर दिया है. इन दिनों आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. अगले साल की शुरुआत में ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो जायेगी.

आलिया भट्ट बालीवुड इंडस्ट्री की एक बेहतरीन कलाकार हैं. ये उन्होंने अपनी हर फिल्मों के जरिये साबित कर दिया है. इन दिनों आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं. अगले साल की शुरुआत में ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो जायेगी.

आलिया भट्ट ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. दर्शक उन्हें अलग अवतार में देखने के लिए बेचैन हैं. अब फिल्म से सामने आए पोस्टर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.

खबरों के अनुसार रणबीर कपूर ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देख ली है और वो आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं। वो इन दिनों जिससे भी मिल रहे हैं, उससे गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ कर रहे हैं. रणबीर कपूर का कहना है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट को एकदम अलग अवतार में पेश किया है. आलिया ने अपने किरदार को पर्दे पर ऐसे जिया है कि दर्शक चौंक जाएंगे.

रणबीर कपूर ने कहा है कि उन्हें यह भी लगता है कि ‘गंगूबाई काठियवाड़ी’ के लिए आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular