Saturday, April 20, 2024
HomeBollywoodNargis Dutt: तवायफ के घर जन्मीं नरगिस दत्त (Nargis Dutt), फिल्में हिट...

Nargis Dutt: तवायफ के घर जन्मीं नरगिस दत्त (Nargis Dutt), फिल्में हिट करने के लिए नाम ही था काफी

Nargis Dutt:हिंदी सिनेमा जगत की बेहद खूबसूरत और दिग्गज  दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का आज जन्मदिन है। यदि आज वो जिंदा होती तो अपना 92वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही होतीं। नरगिस दत्त (Nargis Dutt) अपनी अदाओं और नजकत से फिल्मों में जान डाल देती थीं। 1 जून 1929 को बंगाल में पैदा हुई नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहीं। तवायफ के घर नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का जन्म हुआ था, फिल्में हिट करने के लिए उनका नाम ही काफी था।

Nargis Dutt:हिंदी सिनेमा जगत की बेहद खूबसूरत और दिग्गज  दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का आज जन्मदिन है। यदि आज वो जिंदा होती तो अपना 92वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही होतीं। नरगिस दत्त (Nargis Dutt) अपनी अदाओं और नजकत से फिल्मों में जान डाल देती थीं। 1 जून 1929 को बंगाल में पैदा हुई नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहीं। तवायफ के घर नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का जन्म हुआ था, फिल्में हिट करने के लिए उनका नाम ही काफी था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Dutt (@nargisdutt)

हिंदी सिनेमा जगत पर लंबे वक्त तक राज करने वाली नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का जन्म तवायफ जद्दनबाई के घर में हुआ था। जद्दनबाई के तीन बच्चे थे और तीनों के पिता अलग-अलग थे। नरगिस दत्त (Nargis Dutt) के पिता का नाम मोहन चन्‍द उत्‍तम चन्‍द या मोहन बाबू थे। उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल करके अपना नाम अब्‍दुल राशिद रख लिया था। नरगिस का असली नाम अब्‍दुल राशिद था।

मात्र 5 साल की उम्र में नरगिस ने फिल्मी दुनिया में अपने कदम रख लिए थे। 8 सालों तक नरगिस फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाती थीं। वहीं 14 साल की उम्र से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था। नरगिस ने हिंदी सिनेमा जगत को कई बड़ी फिल्में दीं। राज कपूर और उनकी जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक थी।

दोनों ने एक साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया। फिल्मों में काम करते-करते राज कपूर और नरगिस एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। तकरीबन 9-10 सालों तक दोनों का रिश्ता चला। राज कपूर अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे इसलिए नरगिस ने उनके साथ रिश्ता तोड़ लिया। मदर इंडिया फिल्म के बाद नरगिस की जिंदगी में सुनील दत्त की एंट्री हुई। धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया फिर दोनों ने शादी रचा ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular