Singer KK: हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने सिंगर केके (KK) यानी कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) ने बीती रात इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कोलकाता में हो रहे कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और हॉस्टिपल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मात्र 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले केके (KK) के निधन से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है। अब मरने से पहले केके (KK) का आखिरी वीडियो सामने आया है।
View this post on Instagram
कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त केके (KK) की तबियत अचानक से बिगड़ने लगी थी। उन्होंने लगातार 1 घंटे तक अपने गानों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन उनकी उसी वक्त तबियत खराब होने लगी थी। उन्होंने ये बात अपने दोस्तों से कही। जब ज्यादा परेशानी होने लगी तो केके (KK) ने मेकर्स से स्पॉटलाइट बंद करने के लिए कहा। रात 8:30 बजे केके (KK) प्रोग्राम को खत्म कर होटल में पहुंचे।
होटल आने के बाद भी उनकी तबियत में आराम नहीं मिला। वो अचानक से जमीन पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया।अब केके (KK) के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही उनकी मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। इसी बीच केके की लास्ट परफॉर्मेंस का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस गमगीन हो गए हैं।