Tuesday, December 3, 2024
HomeBollywoodईशा देओल को खराब लगता था जब पापा धर्मेंद्र और मां हेमा...

ईशा देओल को खराब लगता था जब पापा धर्मेंद्र और मां हेमा दूसरे कलाकार के साथ काम करते थे

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार हैं। जहां एक ओर हेमा मालिनी ने ड्रीम गर्ल बनकर लोगों का दिल जीता वहीं दूसरी ओर हीमैन कहलाये धर्मेंद्र दर्शकों के चहीते अभिनेता हैं। ये दोनों जितने बेहतरीन कलाकार हैं, उतनी ही दोनों की लव स्टोरी भी काफी मशहूर रही। फिल्मों में जब भी ये जोड़ी साथ में नजर आती थीं दर्शक खुशी से उछल पड़ते थे। जमाने की सारी बंदीशों को पीछे छोड़ते हुए धरम पाजी ने ड्रीम गर्ल को हमेशा-हमेशा के लिये शादी के बंधन में बांधकर अपना बना लिया। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार हैं। जहां एक ओर हेमा मालिनी ने ड्रीम गर्ल बनकर लोगों का दिल जीता वहीं दूसरी ओर हीमैन कहलाये धर्मेंद्र दर्शकों के चहीते अभिनेता हैं। ये दोनों जितने बेहतरीन कलाकार हैं, उतनी ही दोनों की लव स्टोरी भी काफी मशहूर रही। फिल्मों में जब भी ये जोड़ी साथ में नजर आती थीं दर्शक खुशी से उछल पड़ते थे। जमाने की सारी बंदीशों को पीछे छोड़ते हुए धरम पाजी ने ड्रीम गर्ल को हमेशा-हमेशा के लिये शादी के बंधन में बांधकर अपना बना लिया। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

ईशा ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उनके पापा धर्मेंद्र और मम्मी हेमा मालिनी फिल्मों में दूसरे कलाकारों के साथ काम करते थे तो ईशा को बहुत बुरा लगता था। ईशा ने बताया कि स्कूल से आने के बाद वो अपनी पसंद की फिल्म की कैसेट चुनती थी और देखती थी। उन्होंने कहा कि सीता और गीता मैं दिन में कई बार देखती थी, क्योंकि यह मेरी पसंदीदा फिल्म थी।

 

ईशा ने कहा कि एक बच्चे के तौर पर स्क्रीन पर मुझे मां को किसी और कलाकार के साथ देखना थोड़ा अजीब लगता था। उन्होंने कहा कि पापा को भी जब मैं दूसरी एक्ट्रेस के साथ फिल्म में देखती थी तो उस वक्त में भी मुझे बहुत खराब लगता था। लेकिन मैंने उनसे कभी ये बात नहीं कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular