बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहलाने वाली हेमा मालिनी आज अपना 73वां बर्थडे मना रही हैं। एक लंबे वक्त तक हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा पर राज किया। अपने दौर की वो बेहद ही खूबसूरत अदाकारा थीं। उनकी खूबसूरती ना केवल दर्शक बल्कि फिल्म अभिनेता भी दीवाने थे।
उस वक्त हेमा मालिनी का दिल जीतने के लिये अभिनेताओं में होड़ लगी हुई थी। चाहे वो राजकुमार हो, संजीव कुमार, जितेन्द्र या फिर धर्मेंद्र हो। लेकिन हेमा का दिल आखिरकार धर्मेंद्र ने ही जीत लिया। धर्मेंद्र पहले से शादी-शुदा और बाल-बच्चे वाले थे। इसके बावजूद उन्होंने ड्रीम गर्ल से इस्लाम धर्म कुबूल करके शादी कर ली थी।
हेमा मालिनी के जन्मदिन के मौके पर एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश के पास खड़ी हुई हैं। प्रकाश कौर के पास खड़ी हेमा मालिनी तस्वीर में बहुत खुश नजर आ रही हैं। ये तस्वीरे किसी फंक्शन की लग रही है क्योंकि इसमें अन्य सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं। खुद धर्मेंद्र भी इस तस्वीर में हैं।
बता दें कि शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोह में मिली थीं। लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसको लेकर हेमा ने कहा था कि मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी। धरम ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। दो शादियां होने के बावजूद धर्मेंद्र ने दोनों परिवारों के प्रति ही अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया।