दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपने ही बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। जाह्नवी कपूर ने ये साबित कर दिया है कि वो भी अपनी मम्मी श्रीदेवी की तरह ही बेहतरीन कलाकार हैं। वहीं उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सुर्खियों में खूब छाईं रहती हैं। उनका फैंशन सेंस चर्चा में रहता है। लेकिन इसी बीच खुशी कपूर अपने फैंशन सेंस के लिये ट्रोल हो गईं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर खुशी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं। खुशी ने जिम आउटफिट यानी ट्रैक पैंट और टॉप पहना हुआ है। इस बॉडी फिटेड आउटफिट में का खुशी का इनरवियर साफ नजर आ रहा है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
खुशी कपूर की इन तस्वीरों पर लोग भद्दे-भद्दे कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सब दिख रहा है।’ वही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसे भी उतार दो।’ इसी तरह ट्रोलर्स ने खुशी कपूर को उनके पहनावे के लिए खूब खरी खोटी सुनाई।