Monday, March 24, 2025
HomeBollywoodड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को बर्थडे से पहले बिग बी ने दिया...

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को बर्थडे से पहले बिग बी ने दिया ये सरप्राइज

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बर्थडे के एक दिन पहले ही केबीसी के सेट पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने उन्हें सरप्राइज दे डाला। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 13 में हेमा मालिनी के बर्थडे को बेहद ही शानदार तरीके मनाया गया।


केबीसी की टीम ने फिल्म शोले के एक स्पेशल मेंबर को बुलाया, जिसे देखकर हेमा मालिनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आपको बता दें कि वो स्पेशल शख्स कोई और नहीं रेशमा पठान हैं जो फिल्म में हेमा मालिनी की बॉडी डबल थीं। रेश्मा पठान ने ही फिल्म शोले में हेमा मालिनी की जगह सारे स्टंट सीन किये थे। सेट पर आते ही रेश्मा पठान ने हेमा मालिनी से कहा अरे वो बसंती, हैप्पी बर्थडे, पहचाना मुझे ये सुनते ही ड्रीम गर्ल चौंक गईं। रेश्मा पठान के बारें में खास बात यह है कि हिंदी सिनेमा जगत की वो पहली स्टंट वूमेन हैं, उन्हें शोले गर्ल के नाम से भी जाना जाता था।

केबीसी के सेट से ही धर्मेंद्र को भी कॉल किया गया। उन्होंने अपनी पत्नी हेमा मालिनी को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाईयां दी और उनपर जमकर प्यार बरसाया। दरअसल, केबीसी के सेट पर शोले फिल्म के डॉयेक्टर रमेश सिप्पी भी मौजूद रहे। सेट पर फिल्म की सारी यादें को दोहराया गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular