Saturday, February 15, 2025
HomeBollywoodअमृता सिंह से बेपनाह प्यार करते थे सनी देओल

अमृता सिंह से बेपनाह प्यार करते थे सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी दओल इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता हैं। उनका एक्शन, लुक, डायलॉग्स सभी के फैंस दीवाने हैं। आज भी जब वो पर्दें पर आते हैं तो दर्शक खुशी से झूम उठते हैं। सनी देओल ने अपने शुरुआती करियर में ही शादी कर ली थी। लेकिन इसके बावजूद उनका नाम इंडस्ट्री की बहुत सारी एक्ट्रेसस के साथ जुड़ चुका है।

बॉलीवुड एक्टर सनी दओल इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता हैं। उनका एक्शन, लुक, डायलॉग्स सभी के फैंस दीवाने हैं। आज भी जब वो पर्दें पर आते हैं तो दर्शक खुशी से झूम उठते हैं। सनी देओल ने अपने शुरुआती करियर में ही शादी कर ली थी। लेकिन इसके बावजूद उनका नाम इंडस्ट्री की बहुत सारी एक्ट्रेसस के साथ जुड़ चुका है।

उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह भी सनी देओल को बेपनाह प्यार करती थीं। साल 1983 में सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब रिलीज हुई थी। दोनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही। बेताब के पहले ही सनी देओल की शादी हो चुकी थी।

चूंकि उस वक्त दर्शक शादी-शुदा एक्टर या एक्ट्रेस को उतना पंसद नही करते थे। इसलिये सनी और उनके परिवार ने उनके फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने के लिये शादी के बाद सबसे छिपाई। कई सालों तक किसी को खबर नहीं थी कि सनी देओल शादीशुदा हैं। फिल्म बेताब के सेट पर सनी और अमृता एक दूसरे के बेहद करीब आ गये थे। क्योंकि सनी ने अमृता सिंह से भी अपनी शादी की बात छिपाई थी।

अमृता तो सनी के प्यार में बिल्कुल दीवानी हो गईं थीं। यहां तक वो सनी देओल से शादी करने के लिये भी राजी थीं। लेकिन अमृता सिंह के परिवार को सनी देओल और उनका रिश्ता कभी मंजूर नहीं था। फिर अमृता को जब सनी के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उनका दिल पूरी तरह से टूट गया था। इसके बाद उन्होंने साल 1991 में अपने से 13 साल छोटे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी रचा ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular