बॉलीवुड की क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट और हैंडसम हंक रणबीर कपूर एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। इन दोनों का रिश्ता किसी से छिपा हुआ नहीं है। अब खबरें आ रही हैं कि आलिया और रणबीर इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों ने ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की डेट को आगे बढ़ा दिया है।
रणबीर कपूर दिसंबर में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में काम करने वाले तैयार थे। लेकिन अब उन्होंने इसकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। अब वो इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू करेगें। वहीं आलिया ने भी शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का असाइनमेंट पूरा कर लिया है। इस साल के अंत में वो सिर्फ गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का प्रमोशन ही करेंगी।
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बीते साल ही शादी कर लेते लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी शादी नहीं सकी। लेकिन इस साल के अंत तक दोनों की शादी होना तय है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि कपल जोधपुर में अपने वेडिंग सेलिब्रेशन करना वाला है।
वहीं दूसरी ओर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी इसी साल दिसंबर के महीने में शादी करने वाले हैं।